गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र की बारात शुक्रवार को गुलरिहा क्षेत्र में आई थी। बारात में आये एक युवक को पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस रविवार को दो नामजद समेत चार के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है। महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के मसूरगंज निवासी रणजीत कुमार शुक्रवार की रात गुलरिहा क्षेत्र के मलंग स्थान बारात आया था। पुरानी रंजिश को लेकर रवि यादव, सर्वेश यादव और दो अज्ञात लोग मिलकर युवक को जाति सूचक गालियां देकर मारे-पीटे और फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार केस दर्ज कर युवकों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...