बस्ती, मई 25 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के टेढाघाट में बहूभोज के दौरान मारपीट हो गया है। आरोप है कि विपक्षियों ने बारात के समय कहासुनी किया था। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि दो नामजद समेत पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। गोंडा जनपद के खोड़ारे थानांतर्गत केशव नगर निवासी शेष कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि वह अपने बहन के घर हनुमान प्रासद पुत्र जगन्नाथ निवासी टेडघाट थाना परसरामपुर बस्ती में आयोजित बहूभोज कार्यक्रम में आए थे। आरोप है कि गत 17 मई को आई बरात के दौरान मामूली विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर विपक्षियों ने यहां आने पर एकराय होकर अपशब्द कहा। जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर हो गए। उनकी कार का शीशा व बोनट तोड़ दिया। परसरामपुर पुलिस ने आरोपी छावनी थानाक्षेत्...