गोंडा, मई 20 -- गोण्डा। शहर के गांधी पार्क मे एक बारात के दौरान मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की पत्नी रेखा यादव ने पुलिस नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जाता है, रेखा के पति अशोक यादव अपने बच्चों के साथ बारात में शामिल होने गए थे, जहां दो गुटों में लड़ाई हो रही थी। अशोक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रेखा ने बताया कि हमलावरों में सोनू, पुल्ली और कैलाश यादव शामिल थे, जो उनके ही गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अशोक को जान से मारने की भी धमकी दी है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...