बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- दीपनगर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मोहल्ले की घटना बाराती व स्थानीय लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के पहड़पुरा मोहल्ले में शनिवार की रात बारात के दौरान जमकर फायरिंग, रोड़ेबाजी व मारपीट की घटना हुई। बारात व स्थानीय लोग एक दूसरे से भिड़ गये। कई लोगों को चोट लगी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है। लोगों की माने तो शिवधारी मैरेज हॉल में नाला रोड निवासी छोटे राउत के बेटे की बारात गयी थी। पास में ही एक घर में दिलीप महतो के घर भी बारात आयी थी। दोनों बारात में शामिल लोगों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद मारपीट होने लगी। एक पक्ष के स्थानीय लोग भी मारपीट में शामिल हो गये। वायरल वीडियो में कुछ लोग रोड़ेबाजी करते दिख रहे हैं...