मेरठ, नवम्बर 18 -- परतापुर थाना क्षेत्र के गांव सोलाना में बारात के दौरान कुछ युवकों ने गाड़ियों की छत पर चढ़कर स्टंट और डांस किया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवकों की तलाश की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कॉर्पियो और थार समेत कई वाहनों की छत और खिड़कियों पर युवक खतरनाक करतब करते नजर आ रहे हैं। एक युवक चलती कार की खिड़की से लटककर स्टंट करता भी दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को परतापुर थाने में करीब आधा दर्जन अज्ञात युवकों और तीन वाहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि रविवार को सोलाना गांव में एक युवक की बारात निकली थी, जिसके साथ चल रहे कुछ युवकों ने बिना किसी डर ...