संवाददाता, जून 3 -- यूपी के अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में बारात चढ़त के दौरान रास्ते से कार निकालने को लेकर यादव समाज के लोगों व जाटव समाज के बारातियों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर जमकर मारपीट हुई, पथराव भी किया गया। दस बाराती घायल हो गए। आरोपियों ने सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता की। फायरिंग करने का भी आरोप है। हालांकि पुलिस फायरिंग होने से इनकार कर रही है। मुरादाबाद जिले के गांव भोपुर मिठोनी से गजरौला थाना क्षेत्र के गांव रहदरा निवासी जाटव समाज के रामगोपाल की दो बेटियों की बारात सोमवार को आई थी। देर शाम बारात चढ़त हो रही थी। आरोप है कि रहदरा निवासी यादव समाज के चार युवक कार में सवार होकर आए व रास्ते से बारात हटाने की बात कहने लगे। यह भी पढ़ें- UP Agniveer Quota: यूपी पुलिस, पीएसी की नौकरी में अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण...