छपरा, मई 12 -- जख्मी को पीएमसीएच किया गया रेफर, पुलिस ने शुरू की जांच मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा खुर्द में रविवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग की गई जिसमें एनाउंसर को गोली लग गई। गोली लगने से एनाउंसर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने बताया कि रात करीब 2 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने फरमाइशी गीत की मांग को लेकर आक्रोशित होकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की चपेट में आकर मिर्जापुर निवासी ऑर्केस्ट्रा में बतौर एनाउंसर का काम कर रहे रियाजुद्दीन जख्मी हो गए। इनके लोगों ने तुरंत घायल रियाजुद्दीन को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा पुलि...