बुलंदशहर, मई 20 -- औरंगाबाद में बीती रात बारात की चढ़त के दौरान डीजे पर धार्मिक गानों पर नाचना बारातियों को भारी पड़ गया। इससे गुस्साए दूसरे समुदाय के लोगों ने बारातियों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और उनकी महिलाओं ने बारात पर पथराव कर बारातियों को खदेड़ दिया। मारपीट पथराव में छह बारातियों के घायल होने की खबर है।सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। दुल्हन के भाई ने एक को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला सैनी नगर निवासी एक युवती की बारात रविवार रात आई हुई थी। प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर से बारात चढ़ रही थी। जैसे ही बारात मिश्रित इलाके भावसी मोड़ चौराहे के पास रिलायंस टावर के सामने पहुंची तो वहां डीजे ऑपरेटर ने बारातियों की फरमाइश पर धार्मिक गाने चला दिए। बारातियों के नाचने के दौरान दूसरे समुदाय के दर...