नोएडा, नवम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र की आरआर कॉलोनी में रविवार को बारात की चढ़त के दौरान गांव के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान बारातियों में अफरातफरी मच गई। सिर में पत्थर लगने से दुल्हन के भाई को चोट आई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरआर कॉलोनी में रहने वाले दीपांशु ने पुलिस से शिकायत की है। दीपांशु ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसके चचेरी बहन की शादी थी। रविवार की रात को बारात की चढ़त के दौरान नगला शरीफ खां गांव में कुछ लोग छत पर खड़े होकर बारात देख रहे थे। इसी दौरान बारातियों और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हो गया। छत पर खड़े लोगों ने बारातियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान बारातियों में अफरातफरी मच गई। दीपांशु के सिर में पत्थर लगने से चोट लग गई। कोतवाली...