बागपत, फरवरी 24 -- बिजरौल गांव में रविवार को बारात में जा रहे यूपी पुलिस के सिपाही की कार एक बाइक से टक्करा गई, जिससे बारातियों व ग्रामीणों के बीच संघर्ष हो गया, जिसमे बारातियों ने तीन महिलाओं समेत पांच ग्रामीणों को मारपीट कर घायल कर दिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने यूपी पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट करते हुए उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी, जबकि अन्य बाराती वहां से बस लेकर फरार हो गए। बुढ़ाना की तरफ से आ रही एक बारात बिजरौल गांव से होकर जा रही थी। बारात में आ रही लाल रंग की मारूती कार बिजरौल गांव में एक बाइक से टक्करा गई। कार को यूपी पुलिस का सिपाही मोहसिन निवासी हिलवाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की कार सवार लोगों से कहासुनी हो गई। इस पर पीछे आ रही बारात की बस वहां पर रुक गई। बस से उतरे बारातियों ने ग्रामीणों...