जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के गंगापुर गोड़सर गांव से बारात आए एक व्यक्ति के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में गायब व्यक्ति के पुत्र की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि विजय प्रसाद अपने भागिना की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होने को लेकर अपना गांव नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत ब्रह्म स्थान से घोसी थाना क्षेत्र के गंगापुर गोड़सर गांव आए थे। इस बीच शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर शाम एकाएक गायब हो गए जिनका अब तक आता-पता नहीं चला है। इस मामले में पुलिस संज्ञान लेते हुए तत्काल आगे की कार्रवाई में जुटी है। थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस शिकायत के आलोक में मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...