बुलंदशहर, जुलाई 27 -- बारात आने से महज तीन दिन पहले वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के लोगों को बातचीत के बहाने घर बुलाकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। स्याना थाना क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर निवासी नूर मोहम्मद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके लड़के चाहत का रिश्ता कोतवाली देहात के गांव कुच्छेजा निवासी युवती के साथ लगभग 18-20 माह पहले हुआ था। 11 जुलाई 2025 को उसके बेटे की बारात गांव कुच्छेजा आनी थी। 8 जुलाई को लड़की के भाई भूरा का फोन उसके फोन पर आया। जिसमें उसने बातचीत के लिए गांव कुच्छेजा स्थित अपने घर बुलाया। भूरा की बातों पर विश्वास करके नूर मोहम्मद पुत्र रियासत, शौकीन पुत्र रियासत, राजू पुत्र रियासत, फरजाना पत्नी नूर मोहम्मद व अन्य परिजन ...