देवरिया, जून 2 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। बारात आने-जाने के दौरान मनबढ़ों ने जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान दो गांव में जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। एक मामले में मोबाइल और पर्स लूटने का भी आरोप लगा है। मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। रविवार को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिधुवा गांव से एक बारात लार के सतरांव गई थी। रात के लगभग दो से 2:30 बजे बाराती एक बोलेरो पर सवार होकर घर वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि राघोपुर बेलवानिया नहर मार्ग पर सिधुवा गांव से आगे गोविंदपुर गांव के कुछ लोग चार पहिया वाहन से कहीं जा रहे थे। आरोप है कि बोलेरो से सिधुवा घर वापस आ रहे बारातियों को इन्होंने जबरन रोक लिया। मनबढ़ों ने जबरन कुछ बारातियों से मोबाइल और पर्स छीन लिया और विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसी दौरान पीछे से एक और ...