लातेहार, मई 4 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत सासंग पंचायत के सोंस गांव में बारात आए युवक उपेन्द्र उरांव हत्याकांड मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त रंथू उरांव व ओम उरांव (जोभिया लातेहार) दोनों ही मुख्य आरोपी के पिता व भाई हैं, जबकि मुख्य आरोपी अमृत उरांव अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि उक्त हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों लोगों की भूमिका है। इन्हीं दोनों के बहकावे में आकर अमृत उरांव ने अपने चचेरे भाई की हत्या गोली मारकर कर दी थी। मृतक उपेन्द्र उरांव व हत्याकांड़ में संलिप्त लोगों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। बता दें कि मृतक उपेन्द्र उरांव घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। ईर्ष्या एव...