अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या। थाना इनायतनगर क्षेत्र स्थित गुरौली में तहसील सोहावल से बारात आए एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहसील सोहावल की ग्राम पंचायत पिरखौली के मजरे जरेरा के रहने वाले धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने इनायतनगर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 23 नवंबर को गुरौली में अमर सिंह के यहां बारात आया था। रात करीब 8:30 बजे पिरखौली के रहने वाले मानवेन्द्र सिंह,सूर्यप्रताप सिंह सहित अन्य लोग दो तीन गाड़ी से आते हैं और मुझे पकड़कर गला दबाकर मारने लगे। मारने से मुंह से खून आ गया तथा गुप्तांग पर भी चोटे आईं। पीड़ित युवक की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस ने नामजद नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...