चतरा, मई 10 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर जोरी मुख्य पथ पर शुक्रवार की सुबह ओवरलोड सवारी बाराती गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही टीवीएस मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया और खुद भी पलट गई। मोपेड पर तीन लोग सवार थे। इस दुर्घटना में मोपेड पर सवार 5 वर्षीय बच्चा परमजीत और उसके नाना अरविंद प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि बच्चे की मां रूबी देवी की हालत गंभीर है। वहीं बाराती गाड़ी के पलटने से उसपर सवार लगभग 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सवारी गाड़ी पर सवार व्यक्तियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हंटरगंज भांगदोहर से बारात करके बारातियों के साथ कुंदा थाना क्षेत्र के कारीमांडर अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी बीच प्रतापपुर जोरी मुख्य पथ के कसमार स्थित आरिका होटल के पास पुल पर प्रतापपुर की ओर से टीवीएस मोपेड पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे, सवारी गाड़ी ने टीवीए...