गढ़वा, जून 4 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के डंडई गांव स्थित भुइयां टोला पर मंगलवार रात आई बारात में दूल्हा सहित बाराती और शराती दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बारात धुरकी प्रखंड के खाला गांव से भुइयां टोला स्थित सुरेश भुइयां के घर आया था। वही दूल्हा बॉबी देओल और दुल्हन उर्मिला के बीच शादी होनी थी। बताया जाता है कि जयमाला के बाद आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम शुरू हुआ था। उसी दौरान नशे में धुत कुछ बाराती आर्केस्ट्रा प्रोग्राम कर रही लड़कियों के साथ बदसलूकी की। लड़कियों का बचाव करने के दौरान बाराती और शराती दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दूल्हा बॉबी भी वहां पहुंचा। वह बाराती पक्ष की ओर से शरातियों के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसके बाद कुछ नाराज शरातियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। उससे नाराज दूल्हा वहां से शादी किए बग...