सीवान, मई 26 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के अरजानीपुर भरटोलिया गांव में बराती व शराती के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में कचनार निवासी भृगु शर्मा और उसका भाई है। वहीं इस मारपीट में भरटोलिया निवासी भोला राजभर का 10 वर्षीय पुत्र आयुष राजभर को गंभीर चोटें लगने के कारण उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। घटना 24 मई की रात की बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 मई को भरटोलिया गांव निवासी राजकुमार शर्मा के घर कचनार से बरात आयी थी। बरात में जयमाला व द्वारपूजा के बाद शामियाना में आर्केस्ट्रा हो रहा था। इसी बीच घायल युवक ने एक बराती को मजाकिया अंदाज में कुछ बोल दिया। इसी पर उक्त बराती द्वारा मारपीट करना शुरु कर दिया। इस बीच टेंट में रखे कुर्सियां एक दूसरे पर चलाने लगे। कुछ क्षण के लिए वहां अफरा - तफरी का मा...