फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- नवाबगंज, संवाददाता। बाराती बस में खिड़की खोलने को लेकर आपस मेंे भिड़ गए। मारपीट हुयी इसमें दूल्हे के भाई समेत तीन लोग घायल हो गये। घटना को देखते हुये पुलिस टीम ने जानकारी की। कायमगंज कोतवाली के एक गांव निवासी ग्रामीण के पुत्र की बारात फर्रुखाबाद के एक गांव में गुरुवार की रात गयी हुयी थी। रात में द्वार चार होने के बाद बस से बाराती गांव के लिए लौट रहे थे। बस जब नवाबगंज कस्बे मे बारातियां को लेकर पहुंची कि तभी बस की खिड़की खोलने को लेकर दो बाराती आपस में भिड़ गए। इसमें दोनों के बीच मारपीट हुयी। इसमें दूल्हे के बुआ के लड़के समेत दो बारातियों का सिर फट गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस तीन बारातियों को पकड़कर ले गयी। बाद में बस को रवाना किया गया। शुक्रवार को अन्य लोग थाने पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी।...