कौशाम्बी, फरवरी 21 -- सैनी थाना क्षेत्र के पचासा गांव में गुरुवार रात बारातियों व घरातियों में डांस करने को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। घटना के बाद गुस्साए दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया। रात भर की मान मनौव्वल के बाद सुबह पुलिस ने समझौता कराकर शादी कराई। किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मंझनपुर थाना क्षेत्र के ढेकवापर (बड़नपुर घाटमपुर इचौली) गांव निवासी नरेश कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद की शादी पचासा निवासी चंदा पुत्र रतई की बेटी नेहा से तय हुई थी। गुरुवार की रात नरेश बारात लेकर पहुंचा। स्वागत के बाद बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो कुछ घराती भी डांस करने लगे। बारातियों ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर कहासुनी के साथ मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में वधू पक्ष से वि...