भागलपुर, नवम्बर 25 -- प्रखंड के एक गांव में रविवार की रात एक नाबालिग का दुपट्टा खींचे जाने से उत्पन्न विवाद में निकली बारात पार्टी एवं दूल्हे के साथ मारपीट की घटना के बाद सोमवार को सबेरे नवनिर्वाचित पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान यात्री भरे टोटो से पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी पक्ष के लोगों में समझदारी का अभाव है, पढ़े-लिखे लोगों का अभाव है। विधायक ने कहा कि जो निश्चित रूप से दोषी है उसे कुछ न कुछ तो दंड मिलना ही चाहिए ताकि आगे किसी प्रकार की और कोई गलती नहीं कर सके। विधायक ने कहा कि सबकी बेटी-बहन है, सबका सम्मान होना चाहिए, यह हमारा धर्म है। उन्होंने दूल्हा गाड़ी से कुछ जेवरात आदि चोरी की बात पर प्रशासन से सत्यता की जांच करने को कहा तथा लोगों से लॉ एंड ऑर्डर को फॉलो करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...