गंगापार, अप्रैल 18 -- गुरुवार की रात नौ बजे के लगभग भसुन्दर खुर्द गांव में छोटी सी बात को लेकर बाराती व घराती पक्ष के लोग भिड़ गए। गाली गलौज के बाद हाथापाई व ईंट पत्थर चलाए गए। इसी बीच किसी ने चाकू से वार कर कुछ लोगों को घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो हंगामा करने वाले बाराती व घराती अंधेरे का फायदा उठाते हुए इधर-उधर हो लिए। भसुन्दर खुर्द गांव निवासी कृष्णबली यादव की घर में बेटी की शादी थी। गेदुराही गांव के गुलाब चन्द्र यादव के घर से बारात आई थी। द्वारचार के पहले बारातियों को घरातियों की ओर से सभी को पानी पिलाया गया। बात तब बिगड़ गई जब बारातियों के वाहन से घराती युवक का पैर दब गया। वाहन से पैर दबते ही चीख पुकार मच गई। घराती युवक लाठी डंडे लेकर बारात को चारों तरफ से घेर गाली गलौज करने लगे। जब बारातियों ने ऐसा करने से मना ...