हरदोई, अप्रैल 18 -- पिहानी, संवाददाता। कुल्लही गांव में आई एक बारात में द्वारचार के दौरान गांव के कुछ लोगों ने बारातियों से विवाद कर दिया। इस मामले को लेकर अफरा तफरी का माहौल हो गया। विवाद में एक बाराती घायल भी हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सुरसा थानाक्षेत्र के ओदरा गांव निवासी राहुल ने बताया कि वह गांव के ही शिवम की बारात में क़ुल्लही गांव आए थे। डीजे पर डांस करने लेकर कुछ लोग आकर विवाद करते हुए गाली गलौज करने लगे। मना करने उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर बारातियों ने किसी तरह बचाया। इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने बताया कि इस मामले में क़ुल्लही निवासी अरुण, धीरज, सोनू व आकाश के गिरफ्तार करते हुए शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...