शाहजहांपुर, मई 21 -- खुटार (शाहजहांपुर)। सराय गांव में छह मई को बारातियों से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मदन लाल निवासी हीरपुर, थाना सेहरामऊ उत्तरी, जनपद पीलीभीत ने बताया कि उसका बेटा संजीव कुमार खुटार क्षेत्र के सराय गांव निवासी जसकरन की बेटी से विवाह करने 6 मई को बारात लेकर पहुंचा था। शादी की रस्मों के दौरान किसी बात को लेकर वधू पक्ष में विवाद हो गया, जिसमें दूल्हे पक्ष के कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। इसी बात से वधू पक्ष के कुछ लोग नाराज हो गए। बारात विदा होकर जब गांव से बाहर निकली तो आरोपी जयकरन, लकी, अरुण व करन ने अपने साथियों के साथ बारातियों पर हमला कर दिया। मारपीट में दामोदर, ओमकार, धर्मपाल, हरिओम और धर्मवीर घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेड...