बांदा, मई 7 -- बांदा। संवाददाता बारातियों से भरी वैन आगे चल रहे डंपर में घुस गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पांच गंभीर घायल हैं, जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। जनपद फतेहपुर के किशनपुर गांव निवासी सत्येंद्र पुत्र सुरेश वर्मा की सोमवार को शादी थी। बारात मर्का थानाक्षेत्र के कलाना गांव आई थी। द्वारचार के बाद खाना आदि कर मंगलवार रात करीब एक बजे वैन से कुछ बाराती वापस जा रहे थे। कमासिन थानाक्षेत्र के खरौली गांव के पास वैन के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। इससे अनियंत्रित हुई वैन आगे चल रहे डंपर के पीछे घुस गई। हादसे में वैन सवार छह बाराती घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र वर्मा ने आननफानन फतेहपुर के छीछापुर निवासी 45 वर्षीय अजय उर्फ रामू वर्मा पुत्र राआसरे वर्मा, सवंत गांव नि...