गोपालगंज, अप्रैल 26 -- - श्रीपुर के मगहा से विशंभरपुर के सलेहपुर से लौट रही थी बारात - घायलों का स्थानीय सीएचसी में किया गया रात को इलाज कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवां-सिसवा पथ पर शुक्रवार की रात भठवां गांव के समीप बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस में सवार सात बाराती घायल हो गए। अन्य बारातियों के सहयोग से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घायलों में विजयपुर थाना क्षेत्र के भिंगरी गांव के गोलू कुमार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रामप्रवेश, मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के मुंशी साह, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सवनही गांव के अर्जुन राम, कुचायकोट के बनकट गांव के बृजराज बैठा व सेराज मियां...