सिद्धार्थ, मार्च 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के रठैना गांव से एक युवक की बारात रविवार की शाम बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के सिसवा बरवार गांव गई हुई थी। वहां पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर स्थानीय लोगों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बाराती पक्ष के घायल चार लोगों में दो गंभीर हैं। उनका बस्ती में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादी संपन्न कराने के बाद विदाई करा दी। रठैना गांव निवासी रामजी ने बताया कि मेरे बेटे की बारात बस्ती जिला के सोनहा थाना के सिसवा बरवार गांव निवासी प्रेम प्रकाश के यहां रविवार शाम को गई थी। पहुंचने पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर बारातियों के साथ स्थानीय कुछ लोग कहासुनी करने के बाद मारने पीटने लगे। हमारे पक्ष के अमर पाठक (25) पुत्र विद्याधर पाठक निवासी भानपुररानी, अश्वनी कुमार (36) प...