सिद्धार्थ, मई 15 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनिया बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात बारातियों से हुई कहासुनी में सजावट करने आए युवक से मारपीट हो गई। मारपीट के बाद चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गए। एक को गंभीर चोट आई है। घायलों ने डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनिया बुजुर्ग गांव के विक्रम यादव ने तहरीर में बताया है कि उसके गांव के रामजी उर्फ जक्का चौरसिया के यहां इटवा थाना क्षेत्र के नयेनगर गांव से बुधवार की रात बारात आई थी। शादी के दिन यहां फूलों के सजावट का काम करने के बाद वह पास में खड़ी बाइक पर बैठ गया। कुछ देर बाद एक युवक वाहन के पास आया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। मैं कुछ समझ पाता इससे पहले वह मुझे मारने पीटने लगा। मारपीट के दौरान चाकू से हमला कर...