सहारनपुर, मई 2 -- सहारनपुर। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्थित एक रिसोर्ट में चल रहे शादी समारोह में उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब बारातियों के साथ आए युवक द्वारा दूल्हे के मामा की जेब काटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि रिसोर्ट के बाहर हाईवे पर बारातियों ने ही बारातियों को दौड़ाकर पीटा। करीब 20 मिनट तक गाली-गलौच और मारपीट होती रही, जिसमें एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने ही लात-घूंसे और बेल्ट चलती रही। हालात नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। इसके पश्चात कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घायल युवक को उपचार दिलाया गया। घटना कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में बुधवार रात एक बजे हुई। दिल्ली रोड एक रिसोर्ट में शादी समारोह चल रहा था। रिसोर्ट में बारात पहुंच गई। बारात...