रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- दिनेशपुर, संवाददाता। कंटोपा गांव में शुक्रवार की रात घर के सामने से डीजे बजाने का विरोध कर एक परिवार के लोगों ने बारातियों पर धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया। आरोप है कि फायरिंग भी की गई, जिससे बारात में अफरातफरी मच गई। वहीं मारपीटमें आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार को कंटोपा गांव में तपन सरकार की बेटी की शादी थी। शाम को रामबाग दिनेशपुर से बारात गांव में पहुंची। जब बारात की चढ़त हुई तो गांव में एक परिवार के लोगों ने अपने घर से सामने से डीजे बजाकर बारात निकालने का विरोध कर दिया। एक बार तो डीजे बंद करा दिया, लेकिन...