नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- यूपी के मुरादाबाद में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव भाड़ली में रविवार को दहेज का सामान भरने को लेकर घराती और बाराती भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान घरातियों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, कारों में तोड़फोड़ की। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया। बाद में मामला थाने पर पहुंचा। जहां दोनों पक्षों ने समझौता करा बारात विदा हुई। रविवार को अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव चौधरपुर गांव निवासी युवक की बारात पाकबड़ा थाना क्षेत्र के भाड़ली गांव में आई थी। बारात के स्वागत से लेकर दावत और निकाह तक का कार्यक्रम ठीकठाक चलता रहा था। शाम के समय जब विदाई हुई और दहेज का सामान गाड़ी में लादा जाने लगा। उसी दौरान किसी बात को लेकर घराती और बाराती पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते गाली गल...