गिरडीह, मई 2 -- खोरीमहुआ। धनवार थाना क्षेत्र के कारोडीह गांव में देर रात को बारातियों के साथ शराब पीने के बाद शराब माफियाओं द्वारा दोगुना राशि मांगे जाने के विरोध के बाद हुए मारपीट में एक कि मौत हो गयी। जबकि दो अन्य लोग गंभी र रूप से घायल हो गए। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बलहारा के बाघमारा निवासी उदय यादव पिता छोटे यादव सापामारन गांव स्थित फुफेरा भाई नागेश्वर यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव का विवाह बरजो निवासी सत्यनारायण यादव की पुत्री पूजा कुमारी के साथ देव स्थान झारखण्ड धाम में होना तय हुआ था। जिसमें शामिल होने के लिए धूम-धाम से मोहर लेकर रात करीब 09 बजे सापामारन अपने फुफेरा भाई के घर पहुंचा ही था कि अचानक फोन से जानकारी मिली कि कारोडीह गए कुछ रिस्तेदारों के साथ शराब माफिया दिलीप साव तथा उनके लोगों द्वारा मारपीट किया जा रहा है। ...