शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव चक परमाली में बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने के मामले में पुलिस ने तीसरे दिन भी न तो रिपोर्ट दर्ज की और ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक तहरीर ना मिलने का राग अलाप रही है। जबकि घटना वाली रात ही तहरीर पुलिस को दे दी गई थी। थाना कांट क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी नेतराम के पुत्र शिवम की बारात 20 अप्रैल को गांव चक परमाली निवासी सुरेंद्र के यहां आई थी। यहां बारातियों और ग्रामीणों के बीच वाहनों की निकासी को लेकर विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग हो गई थी। आरोप है कि ग्रामीणों ने बारातियों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई राउंड हवाई फायर किए गए। दूल्हे के पिता नेतराम के मुताबिक हमलावर एक लाख रुपए लूट कर ले गए थे। घटना की तहरीर पुलिस को 20 अप्रैल की रात म...