अमरोहा, मई 4 -- बस में सवार बारातियों के साथ मारपीट कर दी गई। आरोपियों ने युवती के पिता के साथ भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। मामले में ग्राम प्रधान पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा भूड़ में बीती एक मई को रोहताश की पुत्री का विवाह था। बारात हसनपुर क्षेत्र के गांव दीपपुर से आई थी। इसी दिन शाम में दुल्हन को लेकर बाराती बस से अपने गांव दीपपुर जा रहे थे। आरोप है कि जैसे ही बारात गांव लिसडी खुर्द के पास पहुंची तो ग्राम प्रधान पति राकेश कुमार समेत राजेंद्र, जितेंद्र व हुकम सिंह ने बारात की बस को रोक लिया। आरोपियों ने बस चालक व बारातियों के साथ मारपीट की। सूचना पर नवाबपुरा से दुल्हन का पिता रोहताश अपने भाई कुलवंत के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मार...