गिरडीह, अप्रैल 23 -- तिसरी, प्रतिनिधि। शादी में बारात जानेवाले लोगों को खिलाने के लिए चावल व अन्य सामान की व्यवस्था नहीं होने से नाराज दूल्हे ने फंदे पर लटक कर जान दे दी है। मंगलवार को तिसरी के रोहनटांड़ के जंगल में पेड़ पर युवक यानी दूल्हे का फंदे पर लटका हुआ शव मिला है। मृतक तिसरी थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ गांव के निवासी गोला मरांडी के 24 वर्षीय पुत्र विजय मरांडी है। बता दें कि विजय मरांडी की दो दिन पहले यानी 20 अप्रैल को शादी होनेवाली थी। आदिवासी रीति रिवाज से हल्दी सहित अन्य रस्म पूरी हो चुकी थी। 20 अप्रैल को विजय की बारात पंदनाटांड़ से लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के खेतो गांव जानी थी। बारात जाने की तैयारी चल रही थी। दूल्हा विजय मरांडी सेहरा बांधकर अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए बारात जाने को तैयार थे। उधर विजय की होनेवाली पत्नी भी सज-धज...