प्रयागराज, मई 4 -- कौशांबी। पिपरी थाना के गुगवा के बाग के पास शनिवार की देर रात लगभग एक बजे बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बारारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरामुफ्ती से बारात पिपरी के दरियापुर (पटेल नगर) बारात गई थी। बारात में शामिल होने के बाद बराती अर्टिगा कार से देर रात वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार मुख्य मार्ग पर आई, अचानक अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में सुनील कुमार पटेल (35) पुत्र खालिक सिंह पटेल निवासी मानिकपुर थाना पुरामुफ्ती, रविकुमार पटेल (38) पुत्र शम्भू पटेल निवासी मानिकपुर थाना पूरामुफ्ती ,चंदबदन (35) पुत्र गुलाब सिंह पटेल निवासी पूरा पजवा बाकराबाद थाना पुरामुफ्ती...