गोरखपुर, मई 24 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर जामडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह बारातियों की कार खाई में पलट गई। घटना में दूल्हे के भाई की मौत हो गई जबकि कार सवार चार अन्य बाराती घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर है। मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची कोहराम मच गया है। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भीटी तिवारी के आनंद त्रिपाठी के वहां से गुरुवार की शाम मऊ जिले के मधुबन थाना के खीरीकोठा गांव में बारात गई थी। शुक्रवार की भोर में बाराती लौट रहे थे। उनमें से एक कार यूपी 53 ईजे 7691 मधुबन घोसी मार्ग होते हुए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की तरफ आ रही थी। सुबह करीब 6.30 बजे कार अमरपुर जामडीह गांव के पास पहुंची थी कि चालक को झपकी आ गई। इतने में कार पुलिया की रेलिंग से टकराई और ख...