हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- बिवांर, संवाददाता। शादी से वापस लौट रही कार छानी गांव में इंगोहटा तिराहे पर रोड किनारे बने नाले से चढ़कर पलट गई। जिससे कार के इंजन में आग लग गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार सवारों को बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। बिवांर थानाक्षेत्र के सायर गांव के सौरभ यादव, पंचू, सत्येंद्र यादव व संगम यादव पुत्रगण अनुरूद्ध डस्टर गाड़ी यूपी 78 ईडी 5980 में सवार होकर छानी गांव में एक बरात में शामिल होने आए थे। छानी गांव के बाहर पार्टी कर वापस बरात में शामिल होने गेस्ट हाउस जा रहे थे। तभी इंगोहटा तिराहे के पास ओवर टेक करते समय सामने से वाहन आ जाने पर चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे बने नाला की पट्टी पर चढ़ा दिया। गाड़ी की स्पीड़ अधिक होने से दो पलटी खाकर सड़क पर घिसटती चली गई। जिससे गाड़ी के इंजन में आग लग गई। तिराहे में तैनात थानाध्यक्ष नं...