प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- कोहंडौर (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। जिला मुख्यालय से बाइक से घर लौट रहे अमेठी के दो दोस्तों की बाइक में बारातियों की कार ने कोहंडौर इलाके के सुंदरपुर गांव के पास टक्कर मार दिया। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। कार क्षतिग्रस्त होने से चालक सहित बाराती भाग निकले। देर रात परिजनों ने सीएचसी पहुंचकर दोनों की पहचान की। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सुंदरपुर गांव के समीप शनिवार शाम करीब पांच बजे जिला मुख्यालय की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को सुल्तानपुर की ओर से आ रही बारातियों की कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ग्रामीणों को आते देख कार छोड़कर चालक और बाराती भाग निकले। सूचना के बाद एसओ कोहंडौर धनंजय राय पुलिस बल के साथ पहुंचे। ...