अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। शैल बैंड के पास नाप भूमि के जंगल में बारातियों के पटाखे फोड़ने से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन दिनों शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। इस दौरान लोग आतिशबाजी भी करते हैं, लेकिन मंगलवार को शैल बैंड के पास के क्षेत्र में बारातियों को आतिशबाजी करना भारी पड़ गया। बारातियों के आतिशबाजी के कारण नाप भूमि के जंगल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होने लग गई और आग जंगल के बड़े हिस्से तक फैल गई। इससे वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...