बस्ती, मई 13 -- बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम गुमानारी गांव में बारातियों की ओर से की जा रही आतिशबाजी से भड़की चिंगारी की चपेट में आकर गांव के दो सगे भाइयों का छप्परपोश मकान धू-धूकर जल उठा। छप्पर में रखा अनाज, भूसा और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद गांव के दो पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। सूचना किसी ने डॉयल-112 पर दे दी। मौके पर पहुंची डॉयल-112 पुलिस और मुंडेरवा पुलिस ने मामले को शांत कराया। ग्रामीणों के अनुसार संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना अंतर्गत परसा जखरिया पचपोखरी गांव से रविवार की रात गांव में बारात आई थी। अगुवानी के समय बाराती पटाखा फोड़ रहे थे। इसी बीच किसी पटाखे से भड़की चिंगारी करीब में मौजूद गांव निवासी चंद्रिका व मंदरिका पुत्रगण छबिलाल के छप्परप...