आगरा, जून 5 -- पंचायत बारातघर का अस्तित्व समाप्त कर ग्राम प्रधान नगला कली ने सचिवालय नगला कली लिखवाकर कब्जा कर लिया है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि सचिवालय नगला कली को बारातघर से नहीं हटाया गया तो 22 जून को सुबह 10 बजे से पंचायत बारातघर नगला कली पर धरना दिया जाएगा। गोकुलचंद, निवासी नगला कली विकास खंड बरौली अहीर ने बताया कि पंचायत बारातघर दोनों गांव नगला कली और कौलक्खा के बीच सीमा पर स्थित है। इसे 2003 में समाजहित में बनाया गया था। हालांकि, ग्राम प्रधान ने 10 अगस्त 2024 को इसे सचिवालय बना कर कब्जा कर लिया। शिकायत के बावजूद सचिवालय को नहीं हटाया गया। अब गोकुलचंद ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...