बोकारो, अप्रैल 14 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह प्रखंड के बाराडीह गांव रविवार को संजोत के साथ तीन दिवसीय भोक्ता पर्व शुरू हो गया। पूजा को लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वर्षो से हर जगहो की भांति इस गांव में एक दिन बाद से त्योहार शुरू होता है। जिस कारण पर्व को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है। वही शिव भक्त नहाय खाय के साथ शिव मंदिर पूजा अर्चना के बाद मंदिर में स्थापित लकड़ी की पार्वती प्रतिमा (पाट) को लेकर शिव भक्त गाजे बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते है। इस दौरान गांव के सभी मंदिरो में (पाट) को प्रवेश कर पूजा अर्चना दो दिनों तक लगातार सुबह- शाम किया जाता है। जिस कारण पूरे गांव में विशेष चहल- पहल रहती है। तथा तीनो दिन मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। दर्जनों भोक्ताओं ने उपवास रखा। आग के अंगारों पर चलकर मंद...