कोडरमा, मई 15 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। करमा पंचायत के बाराटोला गांव में मंगलवार को श्री श्री 1008 शिव परिवार सह हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हुआ। सात दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन महायज्ञ की शुरूआत विधिवत पूजा अर्चना के साथ ध्वजाधारी धाम आश्रम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महायज्ञ से वातावरण में भक्ति भाव का संदेश जाता है। इस मौके पर 511 महिलाओं ने छठ घाट रैयोआहर से जल उठाकर बाराटोला, तिलेटांड, करमा पूर्वी पश्चिमि होते हुए महिलाएं यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर निर्माण सह यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रो. बिरेन्द्र यादव ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व सुगीया देवी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान दिया गया था। अब मंदिर बनकर तैयार हुआ है। 18 मई को शिव ...