कोडरमा, मई 20 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। करमा पंचायत के बाराटोला गांव में सोमवार को सात दिवसीय 1008 शिव परिवार सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न हो गया। सात दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन की शुरुआत ध्वजाधारी धाम आश्रम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने की थी। वहीं इस यज्ञ में बनारस और अयोध्या से आए आचार्यो ने प्रवचन कर भक्तों को भाव विभोर किया। वहीं यज्ञ में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ. नीरा यादव ने भी पूजा-अर्चना की थी। सोमवार को यज्ञ समापन के उपरांत 24 घंटे का अखंड संकीर्तन शुरू किया गया है जो मंगलवार तक चलेगा। वहीं भंडारे में काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर निर्माण सह यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रो. बिरेन्द्र यादव सचिव दामोदर यादव, शिवेन्द्र नारायण सिन्...