दुमका, नवम्बर 25 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराटांड़ हटिया परिसर से रविवार की शाम अज्ञात चोरों ने एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी कर चंपत हो गए। मिली जानकारी के अनुसार काले रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या- जेएच 04 पी - 4905 जरमुंडी विराजपुर निवासी विजय सिन्हा की बताई जाती है। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को ग्राम कटेली खराडंगाल निवासी शंभू राय को चलाने के लिए दी थी। रविवार की शाम उसने मोटरसाइकिल को हटिया परिसर में खड़ी कर सामान खरीद रहा था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चुरा ली। शंभू राय जब सामान खरीद कर वापस लौटा तो हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल अपने स्थान पर नहीं थी। उसने आसपास में काफी खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल का कहीं सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...