गया, फरवरी 17 -- उत्पाद विभाग की टीम ने बाराचट्टी में 256 बोतल विदेशी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शोभ बाजार के पास शराब की बड़ी खेप होने की गुप्त सूचना मिली। रविवार को सूचना पर विशेष टीम लगायी गयी। इस बीच संदिग्ध महिला को पकड़ा गया। महिला की निशानदेही पर गुप्त ठिकाने से 256 बोतल विदेशी शराब पकड़ी गई। शराब एक निर्माणाधीन मकान में छिपाकर रखी थी। 117 लीटर शराब के साथ शोभ बाजार की मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। छापेमारी में एक्साइज इंस्पेक्टर प्रभात विद्यार्थी, एसआई प्रमोद कुमार, एएसआई रंजीत कुमार साह सहित जवान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...