गया, नवम्बर 5 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड सुलेबट्टा के समीप बुधवार की शाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार ज्योति देवी पर पत्थर से हमला किया गया। पत्थर ज्योति देवी के बाएं सीने पर लगा, जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गईं। पत्थर लगने के बाद जमीन पर गिरी ज्योति देवी को कार्यकर्ता आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हम उम्मीदवार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, हम उम्मीदवार ज्योति अपनी गाड़ी पर बैठने जा रही थीं, इस दौरान कुछ दूरी से असामाजिक तत्व ने उन्हें लक्ष्य कर पत्थर मारा। पत्थर उनके बाएं सीने पर लगा। अस्पताल में इलाज कर रहे ज्योति देवी के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस हक ने बताया कि बाएं...