गया, अक्टूबर 4 -- भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत, ग्रामीण मजदूर सभा के तत्वाधान में मोहनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बारह सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सभी गरीब भूमिहीन परिवारों को वास भूमि का परचा देने, सरकारी गैरमंजरुआ आम-खास भूमि पर पीढ़ियों से बसे गरीबों को पर्चा देने, रैयती-पर्चा की जमीन में दखलदेहानी रोकने, दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और वृद्ध, विधवा व महिलाओं को तीन-तीन हजार रुपए पेंशन व प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, माले नेता धनंजय, प्रखंड सचिव ज्ञानी यादव समेत अन्य नेताओं ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...