गया, नवम्बर 3 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड जयगीर मोड़ के समीप पंजाबी लाइन होटल के समीप से ट्रक में रखे सौ किलो डोडा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान पंजाब राज्य के पटियाला जिले के पतना थाने के अमनदीप कुमार के पुत्र रामदीप कुमार जो ट्रक का चालक है। देसरे की पहचान ट्रक के सह चालक हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट के हरवंश लाल के पुत्र बीरेंद्र कुमार के रूप में की गई। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि जयगीर मोड के समीप पंजाबी लाइन होटल पर खड़े एक ट्रक में प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा रखा जा रहा है। सुरक्षाबल सूचना मिलने पर जयगीर मोड की ओर कूच किए। इसी बीच सुरक्षाबलों को आते देख रामदीप और बीरेंद्र भागने लगे। भागते तस्करों को सुरक्षाबलों ने खदेडकर पकड लिया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर ट्रक की जांच...